Petrol Diesel Price: ईंधन की कीमतों ने रचा इतिहास, जानें एक साल में कितनी बढ़े दाम | वनइंडिया हिंदी

2021-02-06 674

While petrol diesel prices are setting new records. Secondly, the central government has announced to impose agri infra cess on petrol diesel in this year's budget. The 'Agri Infra Cess' of Rs 2.5 per liter on petrol and Rs 4 per liter on diesel has been proposed in the budget of 2021-22. However, it has been said by the government that consumers will not bear the burden of this cess. It will be charged from the company.


एक तरफ जहां पेट्रोल डीजल की कीमतों नए नए रिकॉर्ड बना रही हैं. तो दूसरी, केंद्र सरकार ने इस साल के बजट में पेट्रोल डीजल पर पर एग्री इंफ्रा सेस लगाने का ऐलान किया है. वित्त वर्ष 2021-22 के बजट में पेट्रोल पर प्रति लीटर 2.5 रुपये और डीजल पर प्रति लीटर 4 रुपये का 'एग्री इन्फ्रा सेस' का प्रस्ताव रखा गया है. हालांकि सरकार की तरफ से कहा गया है कि इस सेस का भार उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा. इसे कंपनी से वसूला जाएगा.

#PetrolDieselPrice #PetrolPriceHike #UnionBudget2021

Free Traffic Exchange

Videos similaires